कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखें

Essay Shout
2 min readDec 17, 2020

कोरोनावायरस से बचाव के उपाय बताते हुए छोटे भाई को पत्र लिखते हुए निम्नलिखित फॉर्मेट में ही लिखें -

34, रोहित कुंज,

पीतम पुरा,

नयी दिल्ली,

06 जुलाई, 2020

प्रिय अनुज,

हम सभी यहां सकुशल हैं । आशा करता हूं तुम्हारा स्वास्थ्य भी अच्छा होगा । पूरी दुनिया में फैल रही कोविड-19 बीमारी के कारण हम सभी तुम्हारे लिए थोड़े चिंतित थे

यह एक संक्रामक बीमारी है जो कोरोनावायरस के शरीर में प्रवेश करने से फैलती है। जैसा कि तुम जानते ही हो कि इस बीमारी के लिए अभी तक कोई दवा या वैक्सीन नहीं बन पाया है इसलिए सावधानी में ही सुरक्षा है ।

अति आवश्यक होने पर ही हॉस्टल से बाहर जाना। अनावश्यक वस्तुओं को छूने से बचना और समय-समय पर हाथ धोते रहना या सैनिटाइजर का उपयोग करना। किसी के संपर्क में आने से पहले मास्क पहनना बहुत जरूरी है। 2 फुट की दूरी बनाए रखने से हम अपने आप को इस बीमारी से बचा सकते हैं ।

इन सभी सावधानियों के अलावा इस बीमारी से बचने का रामबाण इलाज है -शाकाहारी और स्वास्थ्यवर्धक भोजन खाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत बनाना। मां द्वारा बताए गए काढ़े का नियमित रूप से प्रयोग करना और मन लगाकर पढ़ाई करना। मम्मी, पापा और दादी का तुम्हारे लिए आशीर्वाद और मेरी ओर से प्यार।

तुम्हारा बड़ा भाई,

रजत

सीबीएसई सैंपल पेपर २०२१ में पूछी जानी वाले पत्र लेखन के लिए essayshout.com पर जाएँ और कक्षा 9- 12 के लिए विद्यार्थियों के लिए मुफ्त में उपलब्ध कंटेंट का लाभ उठायें |जल्दी ही EDUCART सैंपल पेपर के सभी पेपर जोड़ने वाले हैं| Good luck

Originally published at https://essayshout.com on December 17, 2020.

--

--

Essay Shout

FREE Essay Writing in Hindi & English language for School Students. Read More English essay and Hindi nibandh at: https://essayshout.com